• Sun. Dec 14th, 2025

अवैध कफ सिरप परिवहन करने वाले के खिलाफ सकरी पुलिस का प्रहार…..

Spread the love

इलाहाबाद से रायपुर परिवहन करते अवैध नशीली कफ सिरप “वनरेक्स ‘को किया गया जप्त।

आरोपी मिथिलेश तिवारी के कब्जे से 120 नग नशीली अवैध कफ सिरप कीमती 23400 एवम एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 6 लाख कुल 6 लाख 23400 रुपये किया गया है जप्त।

प्रकरण में आरोपी मिथिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश।

नाम आरोपी –
01.मिथिलेश तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर (छ.ग.)

विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 24.02.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति इलाहाबाद से रायपुर की ओर सकरी बायपास होते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक mh 12 kn 4428 में अवैध नशीली कफ सिरप लेकर जा रहा है कि सूचना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर(शहर)

राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरी.रविन्द्र अनन्त के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये मुखबीर के बताये अनुसार उक्त कार का घेरा बंदी करते हुए उसे राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम पाड़ कृष्ना ढाबा के पास रोक कर तलाशी लेने पर उक्त वाहन में कार्टून में भरा हुआ 120 कफ सिरप कीमती 23400 रुपये मिला जिसे विधिवत जप्त कर एनडीपीएस की धारा 21 सी के तहत कार्यवाही किया गया।

आरोपी से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार कीमती करीब 6 लाख रुपये को भी जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम मिथिलेश तिवारी पिता स्व शिव प्रसाद तिवारी उम्र 46 वर्ष सा हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर का रहने वाला बताया। जिससे विधिवत् कार्यवाही करते हुये प्रतिबन्धित मादक पदार्थ नशीला कफ सिरप एवं कार को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त सउनि राजकुमार वस्त्रकार,आरक्षक सरफराज खान,सुमन्त कश्यप,रवि शंकर सिरों एवं accu टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply