धमतरी 25 मई 2024/ वर्षा जल का संचयन, वृक्षारोपण, जलस्त्रोतों की साफ-सफाई कर भू जल स्तर बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में आगामी 15 जून तक जल जगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान गांवों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर, वेस्ट वाटर हार्वेस्टिंग सहित बोर स्ट्रक्चर बनाने की समझाईश ग्रामीणों को दी जा रही है। कुरूद विकासखण्ड के ग्राम गणेशपुर में आयोजित जल जगार उत्सव में बच्चों ने आकर्षक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और परिचर्चा के जरिए उपस्थितों को समझाया कि जल है तो कल है, इसलिए हम सबको पानी का सदुपयोग करना और व्यर्थ में पानी नहीं बहने देना चाहिए। उन्होंने प्रदर्शन के जरिए यह भी बताया कि ग्रामीण अपने-अपने घरों और आसपास में स्थित जल स्त्रोतों की साफ-सफाई करने, एक व्यक्ति कम से कम एक पौधा का रोपण करने और रूफटॉप स्ट्रक्चर, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वेस्ट वाटर स्ट्रक्चर इत्यादि बनाये जायें। कार्यक्रम में वाटर हीरो जल प्रहरी नीरज वानखेड़े ने ग्रामीणों को जल संरक्षण संबंधी संरचना बनाकर दिखाया। इसके साथ ही उपस्थितों ने नारी शक्ति से जल शक्ति सेल्फी प्वाईंट में सेल्फी ली।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद डी.डी.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद बी.आर.वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विस्तार अधिकारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या मंे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।