• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

रायपुर : निगम जोन 6 अध्यक्ष ने पार्षदों से की चर्चा, जलभराव की समस्या ना हो, इस हेतु मानसून…..

ByPreeti Joshi

Jun 20, 2024 #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #Today breaking news, #today news, #UPDATE, #अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, #अभिषेक धनगर, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #एमआईसी सदस्य, #कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #जयमोहन साहू, #जलभराव की समस्या, #जोन, #जोन कमिश्नर, #नगर पालिक निगम, #निगम जोन, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पार्षद प्रतिनिधि, #पार्षद सरिता वर्मा, #रमेश जायसवाल, #रायपुर, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #समीर अख्तर, #स्ट्रीट लाईट प्रबंधन, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

निगम जोन 6 अध्यक्ष ने पार्षदों से की चर्चा, जलभराव की समस्या ना हो, इस हेतु मानसून पूर्व सभी नालों की तले तक सफाई करवाने, पौधरोपण अभियान, उद्यानों का रखरखाव करने दिये निर्देश

रायपुर , 20 जून 2024

अमृत टुडे। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के कार्यालय में जोन 6 जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव ने एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, पार्षद सरिता वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि जयमोहन साहू, अभिषेक धनगर, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, जोन के सम्बंधित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जोन 6 के कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर की. जोन अध्यक्ष ने एमआईसी सदस्य, पार्षदों से वार्ड के विकास को लेकर चर्चा की एवं सुझाव मांगे |

जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव ने जोन 6 के वार्डों में उद्यानों का समुचित रखरखाव करने सहित गार्डन लाइट्स को तत्काल दुरुस्त करवाकर प्रकाश व्यवस्था आमजनों की सुविधा हेतु कायम करवाने के निर्देश दिये | जोन अध्यक्ष ने जोन क्षेत्र के सभी वार्डों में मानसून के दौरान रिक्त स्थानों पर सुरक्षित रूप से पौधरोपण अभियान पार्षदगणों की अगुवाई में सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं सहित जनसहभागिता के माध्यम से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये |

जोन 6 अध्यक्ष ने मानसून के पूर्व गन्दे पानी के सुगम निकास प्रबंधन हेतु एवं जलभराव की समस्या ना हो, इस हेतु जोन 6 क्षेत्र में सभी नालों एवं नालियों की तले तक मानसून के पूर्व सघन सफाई करवाने के निर्देश दिये | जोन अध्यक्ष ने जोन में स्वीकृत किन्तु अब तक अप्रारम्भ विकास कार्यों को तत्काल प्रारम्भ करवाकर मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ |

जोन 6 जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव ने मानसून के दौरान स्ट्रीट लाईट प्रबंधन दुरुस्त बनाये रखने एवं निरंतर गुणवत्तापूर्ण सफाई करवाने की आवश्यकता पर बल दिया है. जोन अध्यक्ष ने मानसून के दौरान नागरिकों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *