• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

महादेव रेड्डी अन्ना-15 पैनल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित करते आरोपी गिरफ्तार…..

ByAmrit Today

Jul 4, 2024 ## गिरफ्तार, ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, ##रायपुर, ##वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ##वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस, #000/- रूपये, #01 अंतर्राज्यीय, #01 नग टैबलेट, #02 नग लैपटॉप चार्जर, #02 राउटर, #03 नग रजिस्टर, #05 सटोरियों, #06 नग लैपटॉप, #12, #1250000/- रूपये, #15 पैनल, #20 नग पासबुक, #35 नग चेकबुक, #47 नग मोबाईल फोन, #50, #50 बैंक खातओं, #56 नग ए.टी.एम. कार्ड, #61(2)बी.एन.एस., #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अंशुल रेड्डी, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, #अतुल भगवान, #अप.क्र. 193/24 धारा 318(4), #अभिषेक सिंह तोमर, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #अविनाश देवांगन, #आज की ताजा खबर, #आर. सुरेश देशमुख, #आरोपी गिरफ्तार, #इंडिया न्यूज़, #उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, #उपनिरी. मुकेश सोरी, #उर्फ टिंकू, #एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, #किशोर सेठ, #कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, #कुशल ठाकुर, #कृपासिंधु पटेल, #केशव सिन्हा, #क्रिकेट सट्टा, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #जिला नागपुर (महाराष्ट्र)., #तुकेश निषाद, #थाना मौदहापारा, #थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम, #देवेन्द्र कुमार, #नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, #नितेश राजपूत, #निवासी मकान नंबर 08 -सी, #निवासी मकान नंबर 15-डी, #निवासी मकान नंबर-15, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पुणे महाराष्ट्र में बैठकर पैनल, #प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, #प्रेमराज बारिक, #फुल चौक, #बैंक खाता, #महादेव, #महादेव रेड्डी अन्ना, #महादेव सट्टा, #मुनीर रजा, #रेड्डी अन्ना, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #विक्रांत रंगारे, #विशाल, #वीरेन्द्र भार्गव, #संचालित, #सउनि प्रेमराज बारिक, #सेक्टर - 05 भिलाई जिला दुर्ग, #सेक्टर - 10 भिलाई जिला दुर्ग, #सड़क नंबर - 06, #सड़क नंबर - 32, #सड़क नंबर - 44, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

महादेव रेड्डी अन्ना-15 पैनल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित करते 01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 05 आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार

आरोपियान प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर उसका बैंक खाता खुलवाकर बैंक खाता का महादेव सट्टा में पैसो के लेन-देन हेतु कर रहे थे उपयोग।

आरोपियान व्यक्तियों को झांसे में लेकर खुलवाते है उनके नाम से बैंको में खाता तथा उनके बिना जानकारी के बैंक खातों में अवैध तरीके से करते हैं सट्टे के पैसों का लेन-देन।

आरोपियों के द्वारा रूपयों के लेन-देन हेतु उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की, की जा रही है विस्तृत जांच।

जांच के दौरान रायपुर पुलिस की ऑर्गेनाईजेशनल इनपुट पर की गई कार्यवाही।

पुणे महाराष्ट्र में बैठकर महादेव रेड्डी अन्ना 15 पैनल आई.डी. पैनल से क्रिकेट मैच में कर रहे थे सट्टा का संचालन।

सटोरियों के कब्जे से 47 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 01 नग टैबलेट, 02 राउटर, 02 नग लैपटॉप चार्जर, 03 नग रजिस्टर, 20 नग पासबुक, 35 नग चेकबुक, 07 नग ऑनलाईन बैंकिंग किट तथा 56 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 12,50,000/- रूपये।

गिरफ्तार कुल 05 सटोरियों से जप्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में करोड़ों रूपये के लेन-देन की जानकारी हुई है प्राप्त।

गिरफ्तार सटोरियों से पैनल संचालन हेतु उपयोग किये जाने वाले कुल 50 बैंक खातओं की जानकारी हुई है प्राप्त। जिसमें ट्रांजैक्शन का किया जा रहा विश्लेषण।

आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अप.क्र. 193/24 धारा 318(4), 61(2)बी.एन.एस.एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी है फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

प्राप्त बैंक खातों के राशियोे को होल्ड/फ्रीज कराने हेतु बैंको को किया जा रहा है पत्राचार।

रायपुर , 04 जुलाई 2024

अमृत टुडे। विवरण – प्रार्थी दशरथ निषाद ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फुल चौक, मौदहापारा रायपुर में रहता है तथा गैलेक्सी इन्टरनेशनल इन्टरप्राईजेस प्रा.लि. में कार्य करता है। प्रार्थी का साथी बढ़ईपारा निवासी मोहित विश्वकर्मा प्रार्थी के पास आकर कहा कि उसे एक बैंक खाते की आवश्यकता है क्या तुम मुझे बैंक खाता खुलवा कर दे सकते हो क्या। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने साथी को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपना बैंक खाता खुलवा कर दिया गया तथा मोहित विश्वकर्मा ने उक्त बैंक खाता में प्रार्थी के आधार कार्ड से 01 नग एयरटेल का सिम खरीद कर उक्त बैंक खाते में रजिस्टर्ड कराकर उक्त बैंक खाते का पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड अपने पास रख लिया। दिनांक 30.04.2024 को मोहित विश्वकर्मा प्रार्थी को फोन कर बोला कि उक्त बैंक खाता फंस गया है उसे बंद कराना है। जिस पर प्रार्थी को शंका होने पर जानकारी प्राप्त की तो उसे ज्ञात हुआ कि मोहित विश्वकर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर का प्रयोग महादेव सट्टा संचालन में लेन-देन हेतु किया जा रहा था। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मौदहापारा में अपराध क्र 193/24 धारा 318(4), 61(2) बी.एन.एस तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपरांध पंजीबद्ध किया गया

उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मौदहापारा को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करन हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान प्रकरण में लगी टीम के सदस्यों को आरोपियों के पुणे महाराष्ट्र में बैठकर पैनल के माध्यम से ऑनलाईन महादेव सट्टा का संचालन करने की जानकारी प्राप्त हुई। 

जिस पर ऑर्गनाईजेशनल इनपुट से प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व से महाराष्ट्र में उपस्थित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को पुणे महाराष्ट्र में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को पुणे महाराष्ट्र स्थित सांगरिया फेस-03 मेगा पोलिस हिंजेवाडी के एक फ्लैट में लोकेट किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा उक्त फ्लैट में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 05 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।  

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान महादेव सट्टा एप के रेड्डी अन्ना पैनल नं. 15 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया।

जिस पर सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 01 नग टैबलेट, 02 राउटर, 02 नग लैपटॉप चार्जर, 03 नग रजिस्टर, 20 नग पासबुक, 35 नग चेकबुक, 07 नग ऑनलाईन बैंकिंग किट तथा 56 नग ए.टी.एम. कार्ड जुमला कीमती लगभग 12,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. अतुल भगवान पराते पिता भगवान मारूति पाटिल उम्र 25 साल निवासी ईतवारी रेलवे स्टेशन के पास झाड़े चौक थाना लालगंज जिला नागपुर (महाराष्ट्र)।
  2. विक्रांत रंगारे पिता रोहित कुमार रंगारे उम्र 29 साल निवासी मकान नंबर 15-डी, सड़क नंबर – 32, सेक्टर – 04 भिलाई जिला दुर्ग।
  3. अंशुल रेड्डी पिता एसीबी रेड्डी उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 08 -सी, सड़क नंबर – 44, सेक्टर – 10 भिलाई जिला दुर्ग।
  4. देवेन्द्र कुमार विशाल उर्फ टिंकू पिता दीवाकर विशाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर -12 बी, सड़क नंबर – 09, सेक्टर – 04 भिलाई जिला दुर्ग।
  5. कुशल ठाकुर पिता विजय ठाकुर उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर-15, सड़क नंबर – 06,सेक्टर – 05 भिलाई जिला दुर्ग। कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरी. मुकेश सोरी, सउनि प्रेमराज बारिक, किशोर सेठ, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, कृपासिंधु पटेल, वीरेन्द्र भार्गव, प्रेमराज बारिक, आर. सुरेश देशमुख, केशव सिन्हा, अविनाश देवांगन, मुनीर रजा, तुकेश निषाद, अभिषेक सिंह तोमर, नितेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *