रायपुर, 7 अगस्त 2024
अमृत टुडे । हल्दी कुम कुम, सावन झूला रोचक जानकारी और मनोरंजक गेम्स,स्वास्थ्य सुरक्षा एवं ध्यान)
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पंवार ( पोवार) महासंघ के छत्तीसगढ राज्य महिला कार्यकारीणी के अध्यक्षा डॉ.प्रिती बिसेन ने की, गेस्ट स्पीकर डॉ.शिल्पा पँवार ने उम्र 40 के बाद होने वाले सामान्य स्त्री रोग, इलाज व रोगथाम इस विषय पर उपस्थित महिलाओंसे विस्तृत बातचीत की सवालोंके जवाब दिए.
अध्यक्षीय संबोधन मे डॉ. प्रिती बिसेन ने हरेली (जीवती)त्योहार का महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यावरण के प्रति सजगता स्वस्थ तन स्वस्थ मन के लिए योग और ध्यान की भूमिका पर प्रकाश डाला अखिल भारतीय क्षत्रिय पोवार (पंवार )महासंघ प्रणित राज्य महिला कार्यकारीणी छत्तीसगढ प्रदेश की ओर से भविष्य मे आयोजित होनेवाले पोवारोत्थान के कार्यक्रमो मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे संम्मीलीत होने का आवाहन किया.
कार्यक्रम हल्दी कुम कुम से सभी का स्वागत हुआ , एक दूसरे का परिचय हुआ , सभी सदस्यों ने सावन झूला का आनंद लिया । गेस्ट स्पीकर डॉ शिल्पा पंवार का स्वास्थ्य के जागरूकता के सरल और विज्ञान आधारित टिप्स दिए ;रोचक मनोरंजक गेम्स हुए , जिसमे बेस्ट “सास – बहू” जोड़ी , बेस्ट “ननद – भाभी” जोड़ी का चयन हुआ ।
सावन क्वीन – प्रियंका ऐडे, बेस्ट सास – बहु की जोड़ी – प्रतीक्षा राणा और भावना राणा, तथा “बेस्ट ननद – भाभी का जोड़ा – रेखा पटले और मधु पटलेबेस्ट रैंप वॉक – डाक्टर अंजली पंवार बोपचे,मंच संचालन उर्वशी बिसेन व गेम्स शिखा पारधी व जागृति राणा द्वारा आभार प्रदर्शन दिया गयाकार्यक्रम का समापन ध्यान के अनुभव सत्र से हुआ।