• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नेतृत्व में पैदल एवं वाहनों से किया गया फ्लैग मार्च…..

ByPreeti Joshi

Oct 6, 2024 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #Jabalpur, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, #अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, #अनवरगंज तिराहा, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आई.एस.बी.टी एम.आर.फोर होते हुये कछपुरा ब्रिज, #आज की ताजा खबर, #आदित्य प्रताप सिंह, #आनंद कलादगी, #इंडिया न्यूज़, #उप पुलिस अधीक्षक माढोताल बी.एस. गोठरिया, #उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक संतोष कुमार शुक्ला, #एच.आर. पाण्डे, #कोतवाली थाने के सामने से मिलौनी गंज, #खटीक मोहल्ला, #खबरछत्तीसगढ़, #गौतम की मढिया, #घोड़ा नक्कास, #चार खम्बा, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छोटी ओमती, #त्रिपुरी चौक होते हुए थाना गढ़ा में फ्लैग मार्च, #दर्शन तिराहा, #दुर्गा चौक, #नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा, #नगर पुलिस अधीक्षक कैट उदय भान सिंह, #नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, #नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, #नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर, #नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पण्डा मढिया, #पुलिस अधीक्षक जबलपुर, #पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी(भा.पु.से.), #पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, #फूटाताल, #फ्लेैग मार्च, #बहोराबाग, #बूढी खेरमाई, #बड़ी ओमती, #बड़ी खेरमाई, #भरतीपुर, #भानतलैया, #मछली मार्केट, #मण्डी मदार टेकरी, #मिलौनीगंज तक पैदल फ्लेेैग मार्च किया गया, #मिलौनीगंज से शासकीय वाहनों में दमोह नाका, #लकड़गंज, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #सराफा चौक, #सिंधी कैप, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के संवेदनशील एवं जुलूस के मार्ग पर पैदल एवं वाहनों से किया गया फ्लैग मार्च

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2024

अमृत टुडे । नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 6-10-24 केा शाम 6 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर से निकाला गया। फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी

(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी विवेक कुमार गौतम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर

एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैट उदय भान सिंह, उप पुलिस अधीक्षक माढोताल बी.एस. गोठरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक संतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गढा बैजनाथ प्रजापति, तथा शहर के समस्त थाना प्रभारी थाने के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य विशेष शस्त्र बल एवं पुलिस लाईन के अतिरिक्त बल के साथ मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रारम्भ होकर घंटाघर, बड़ी ओमती, भरतीपुर, छोटी ओमती, दर्शन तिराहा, लकड़गंज, फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कोतवाली थाने के सामने से मिलौनी गंज, घोड़ा नक्कास, अनवरगंज तिराहा, दुर्गा चौक, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, सिंधी कैप, मण्डी मदार टेकरी, बहोराबाग, चार खम्बा, बूढी खेरमाई, मछली मार्केट, मिलौनीगंज तक पैदल फ्लेेैग मार्च किया गया, मिलौनीगंज से शासकीय वाहनों में दमोह नाका, आई.एस.बी.टी एम.आर.फोर होते हुये कछपुरा ब्रिज, गौतम की मढिया, पण्डा मढिया, त्रिपुरी चौक होते हुए थाना गढ़ा में फ्लैग मार्च समाप्त हुआ।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कार धानीवासियों को नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें एवं साम्प्रदायिक सोहार्द तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कार धानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि इंटर नेट पर सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक वीडियो फुटेज एवं मैसिज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है, इस प्रकार के वीडियो फुटेज एंव मैसिज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें, इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें। आपत्तिजनक मैसिज/वीडियो शेयर करने वालों के विरूद्ध तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है पर जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *